
धर्मशाला, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । कैबिनेट रैंक आर.एस. बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ एक नया अध्याय जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां के लिदबड़ मेले को राज्य स्तरीय मेले के रूप में मनाया जाएगा। इस बाबत राज्य सरकार की और से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। यह नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ना है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि नगरोटा बगवां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और जनभावनाओं का सम्मान है, जो इस क्षेत्र की पहचान को और सशक्त बनाएगी। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली के प्रयासों से इस मेले को 2016 में जिला स्तरीय दर्जा दिलाया गया था। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली के प्रयासों को हमने आगे बढ़ाते हुए लिदबड़ मेले को राज्य स्तरीय मेले का स्वरूप प्रदान किया है। बाली ने कहा कि इस बार लिदबड़ मेला 24 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पेयजल, विद्युत की भी बेहतर व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं के सफल आयोजन करने तथा लोगों को रात के यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इस बीच लिदबड़ मेले का शुभारंभ उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बेरवा द्वारा 24 मार्च को माता नारदा शारदा की पूजा अर्चना एवं शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा। इसके उपरांत नगरोटा और कांगड़ा के बच्चों के लिए नगरोटा केसरी कुश्ती का आयोजन किया जाएगा।
25 मार्च की सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय युवाओं द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी साथ ही हिल रुट बैंड, हाईजैकर बैंड, मोहित गर्ग, धीरज शर्मा, विजय ठाकुर और नाटी किंग कुलदीप शर्मा लोगों का मनोरंजन करेंगे।
26 मार्च के दिन महिलाओं के लिए रस्सी खींचने, तंबोला, चमच रेस, मटका फोड़ने जैसी प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी और रजिया बेगम, वर्षा कटोच, मनीष चोपड़ा और मशहूर पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ़ द पाइंस ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री मुख्य अतिथि रहेंगी। 27 मार्च की सांस्कृतिक संध्या में पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आर.एस बाली मुख्य अतिथि होंगे और इस दिन ब्रज के कलाकारों द्वारा फूलों की होली, विशाल तिलोरिया, शान भंडारी रोहित बोहरा, कुमार साहिल और विख्यात गायक तनवर गरेवाल लोगों का मनोरंजन करेंगे। 28 मार्च के दिन बड़ी कुश्ती का आयोजन किया जाएगा जिसमें पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आर.एस. बाली मुख्य अतिथि होंगे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
