उज्जैन, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । गत 11 जनवरी को रात 9:30 बजे नागपुर के जरीपटका निवासी धनश्याम, अपनी दुकान (तिझल चैक, गांधीबाग, नागपुर) बंद कर घर जा रहे थे। इस दौरान 5 आरोपियों ने उन्हें चाकू मारकर 1.5 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद से ही नागपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। इसी दौरान उज्जैन पुलिस को दैनिक चेकिंग अभियान में सूचना मिली कि नागपुर लूटकांड के दो संदिग्ध आरोपी नागपुर से बस में सवार होकर उज्जैन होते हुए उदयपुर जाने वाले हैं।
उज्जैन पुलिस ने तत्परता और सतर्कता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और नागपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. यश गुण्डानिया पिता देवानन्द गुण्डानिया, निवासी एन.वाय.टी गार्डन के पास, थाना शोतिनगर, नागपुर।
2. ऋषभ अग्रवाल पिता दीपक अग्रवाल, निवासी धाटचोक, नियर ग्रेट ब्रिटेन स्कूल, थाना शोतिनगर, नागपुर।
उज्जैन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सजगता से नागपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल