
नागदा, 1 मई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रसंत ललित महोपाध्याय लगभग 50 किमी की पैदल यात्रा के बाद पैदल ही उज्जैन जिले के नागदा में आएंगे। वे यहां 2 मई को सुबह 9 से 10.30 बजे पार्श्व प्रधान पाठशाला में जीवन जीने की कला पर व्याख्यान देंगे। जनमानस को जीवन निर्माण तथा व्यक्तित्व विकास के गुर भी सिखाएंगे। उनके साथ डॉ. शांतिप्रिय सांगर महाराज भी आंएंगे।
मीडिया प्रभारी विपिन वागरेचा ने बताया राष्ट्रसंत पैदलयात्रा से जोधपुर से यहां आ रहे हैं। उनका आगामी चातुर्मास तेलगांना के हैदाराबाद के नुमाईशी मैंदान में होगा। अब तक 21 राज्यों में अपने प्रवचनों से जनता को लाभान्वित कर चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया
