CRIME

नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने पत्नी को मारी गोली

एम्बुलेंस में बैठी घायल महिला

शाहजहांपुर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सदर बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक पति ने अपनी पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर गोली मार दी। महिला का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि कांट नगर पंचायत अध्यक्ष मुनारा बेगम के बेटे शकील उर्फ नन्हे ने चार वर्ष पूर्व जिले की रहने वाली निहार उर्फ रीना (30) से कोर्ट मैरिज की थी। दाेनाें के एक दो साल का बेटा है। शकील पत्नी और बेटे के साथ थाना सदर बाजार क्षेत्र में रह रहा है। मंगलवार को पति शकील किसी काम के सिलसिले में बाहर गया था। रात को वह घर वापस लाैटा ताे पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर आग बबूला हाे गया। माैके से युवक भाग निकला। इसके बाद पति शकील कांट चला गया। आज सुबह बेटे के साथ पत्नी निहार कांट पहुंची, तो दंपति के बीच रात की बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इस बीच पति शकील ने पत्नी काे गोली मार दी। गाेली उसके हाथ व पेट के निचले हिस्से में जा लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को कांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

एसपी के बताया कि आरोपित पति काे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में घटना अवैध संबंध के चलते करने की बात सामने आ रही है। पुलिस टीमें सभी बिन्दुओं पर छानबीन कर रही हैं।

———————-

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top