नई टिहरी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर पंचायत गजा में अधिशासी अधिकारी रोहित परमार ने विभागीय कर्मियों और व्यापार सभा कार्यकारिणी के साथ बैठक आयोजित कर बाजार में सफाई व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की।
अधिशासी अधिकारी ने कहा कि शासनादेश के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में व्यापारियों को इसके लिए सहयोग करने की आवश्यकता है। कहा कि दीपावली पर्व पर बाजार को स्वच्छ बनाए रखने के लिए समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाएं ताकि ग्राहकों को दिक्कत न हो। वहीं चिकन व मटन की दुकान में विक्रेता को ग्लब्स पहनकर ही मांस विक्रय करना होगा। दुकानों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कूड़ा वाहन में सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग डालें। सोर्स सेग्रीगेशन से ही डंपिंग स्थल पर निस्तारण में दिक्कत नहीं आएगी।
ईओ ने सभी टैक्सी और प्राइवेट वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से बाजारों में वाहन पार्क न करने की अपील की। जिस पर व्यापार सभा के अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने पूरा सहयोग देने की बात कही।
इस मौके पर गजेंद्र सिंह खाती, यशपाल चौहान, सूरज सुकेती, सुरेंद्र सिंह खडवाल, उम्मेद सिंह पयाल, आशीष चौहान, जय प्रकाश कोठियाल, प्रमोद खाती, राजेंद्र राणा मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल