Assam

नगांव: फर्जी आधार कार्ड तैयार करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

नगांव (असम), 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम के नगांव और मोरीगांव जिलों समेत अन्य जिलों में जनसंख्या से अधिक आधार कार्ड पाए जाने पर राज्य सरकार ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। इसे देखते हुए हाल ही में राज्य कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि एनआरसी में आवेदन न करने वाले किसी भी व्यक्ति को आधार कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

इसी के तहत शुक्रवार को नगांव पुलिस ने जुरिया के चितलमारी बिला इलाके में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने एक कंप्यूटर सेंटर के मालिक सलीमउद्दीन और बहारुल इस्लाम नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए हैं।

पुलिस का दावा है कि ये लोग अवैध रूप से फर्जी आधार कार्ड बनाने में शामिल थे। इसके अलावा, ज्ञान प्रकाश और आदित्य कुशवाहा और अवनीश कुमार को भी नगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, इन व्यक्तियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करने का काम किया। पुलिस ने पुष्टि की है कि ये सभी साइबर अपराध में शामिल हैं। मामले की जांच के लिए पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top