Uttar Pradesh

महाशिवरात्रि: जूना अखाड़े के नागा संतों की निकलेंगी पेशवाई, डीएम संतों से मिले

जूना अखाड़े के अध्यक्ष श्री महंत के साथ जिलाधिकारी

—कांचीकामकोटि मठ में जिलाधिकारी ने श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरी महाराज से की मुलाकात,भीड़ प्रबंधन को लेकर विमर्श

वाराणसी,19 फरवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि पर्व पर हनुमानघाट स्थित श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े से निकलने वाली नागा संतों की पेशवाई(शोभायात्रा) की प्रशासनिक तैयारी चल रही है।

बुधवार अपरान्ह में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने हनुमानघाट स्थित कांचीकामकोटि मठ में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज से मुलाकात की। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्री महंत से पेशवाई में भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विमर्श किया। जूना अखाड़ा के रमतापंच के साथ नागा संतों की शोभायात्रा में संख्या आदि की भी जानकारी ली। संतों से विमर्श के बाद जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा को हनुमानघाट पर नाव की व्यवस्था,अस्थाई मोबाइल टायलेट और टेंट की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कमच्छा बैजनत्था स्थित जपेश्वर मठ और आसपास साफ—सफाई, शामियाने और कुर्सियों की व्यवस्था के लिए अपर नगर आयुक्त को दिशा निर्देश दिया। पेशवाई के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर डीसीपी यातायात राजेश पांडेय को खास तौर पर हिदायत दी। इस दौरान श्री महंत ने जिलाधिकारी और एडीएम सिटी को अंगवस्त्र पहना कर आर्शीवाद दिया। अफसरों के अनुसार नागा संतों की शोभायात्रा सुबह आठ बजे से शुरू होगी। शोभायात्रा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएगी। इसके बाद पूर्वांह दस बजे तक वापस हनुमानघाट लौट आएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top