जयपुर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने मेरा युवा भारत पोर्टल के उपयोग और उससे होने वाले लाभ युवाओं तक पहुचाने के लिए राज्यसभा में एक प्रश्न के माध्यम से पटल का ध्यान आकर्षित किया। जिसका जवाब देते हुए युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि माय भारत पोर्टल पर युवाओं की सहभागिता और पंजीकरण बढ़ाने के लिए युवा कार्यक्रम विभाग ने विभिन्न पहल शुरू की है। भारत के लिए स्वयंसेवक एक पहल है जिसमें युवाओं को अल्पकालिक सामुदायिक स्वयंसेवा के अवसरों से जोड़ा जाता है। वहीं अनुभव लर्निंग कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को क्षेत्र आधारित परियोजनाओं के व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करने के अवसर प्रदान किये जाते है।
माय भारत संगठन यूथ आऊट रिच में सुधार लाने के लिए सरकारी संगठनों, गैर सरकारी संस्थाओं के साथ सहयोग करता है। सार्वजनिक प्रोफाइल पहल में युवाओं को रिसर्चबल प्रोफाइल बनाने और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने की सुविधा प्रदान करते है। मैगा इंवेट पहल में एक से अधिक एमबीओ को बड़े पैमाने पर युवा सम्बधी कार्यक्रम आयोजित करने में सक्षम बनाता है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि माय भारत पोर्टल की स्थापना के बाद से ही माय भारत के स्वयंसेवकों को उनकी विविध रूचियों और कौशल के अनुसार विभिन्न कार्यकलापों में शामिल करने का निरंतर प्रयास किया जाता रहा है। ऐसे युवाओं को शामिल करने के लिए अस्पतालों में ईएलपी, डाकघरों में ईएलपी, स्वच्छता के लिए स्वयंसेवा और यातायात के प्रबंधन के लिए स्वयंसेवा आदि गातिविधिया करवाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)