Haryana

गुरुग्राम: विकास के रूप में गुरुग्राम का गौरव लौटाना मेरा सपना है: नवीन गोयल

फोटो नंबर-07: गुरुग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से मुलाकात करते नवीन गोयल।

-गुरुग्राम विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान कही यह बात

गुरुग्राम, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम मेरा परिवार है। परिवार की सेवा करना मेरा कर्तव्य है। मेरा पूरा जीवन गुरुग्राम की सेवा को समर्पित है। यह बात उन्होंने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करते हुए कही।

नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम की सेवा के उद्देश्य से पहले कैनविन फाउंडेशन की स्थापना करके पॉलीक्लीनिक व कैनविन आरोगय धाम बनाए। इसके साथ-साथ राजनीति के माध्यम से भी उन्होंने गुरुग्राम की सेवा करने की शुरुआत की। गुरुग्राम की समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने काम करना शुरू किया। नवीन गोयल ने कहा कि अपने स्तर पर जितना काम बन सकता है, उन्होंने किया है। अब विधानसभा पहुंचकर वे जनता की और मजबूती से सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की 36 बिरादरी के आशीर्वाद से ही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में कदम रखा है। अब 36 बिरादरी ही उन्हें आगे बढ़ा रही है। चुनाव में जीत दर्ज करके जनसेवा को बड़े स्तर पर करने की बड़ी योजनाएं बनाई जाएंगी।

नवीन गोयल ने कहा कि मिलेनियम सिटी, साइबर सिटी जैसे नामों से विख्यात गुरुग्राम में सुविधाएं भी उस स्टैंडर्ड की हों, ऐसा उनका मानना है। जनता के आशीर्वाद से चुनाव में जीत दर्ज करके वे सुविधाओं को लेकर मजबूती से काम करेंगे। गुरुग्राम के समग्र विकास का विजन लेकर वे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबके सांझे प्रयासों से ही गुरुग्राम को आगे बढ़ाया जा सकता है। नवीन गोयल ने कहा कि मातृ शक्ति को मजबूत बनाने की दिशा में हम काम कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि के रूप में महिलाओं की सुरक्षा, महिलाओं का उत्थान ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। महिलाओं को आगे बढ़ाना पहले भी उद्देश्य रहा है।

उन्होंने कहा कि वे विधानसभा पहुंचकर महिलाओं के उत्थान के लिए मजबूती से काम करेंगे। सभी माताओं, बहनों और बेटियों के लिए हमें अखंडता का वातावरण बनाना लक्ष्य रहेगा। आधी आबादी को पूरे हक दिलाने, उनका सशक्तिकरण करने के लिए प्रयास किए हैं। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में कई बड़ी समस्याएं हैं, जिन पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता। अनदेखी के कारण ही ये समस्याएं और बड़ी होती जाती हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने शहर के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। हर नागरिक की भूमिका अपने देश, प्रदेश का निर्माण करने में अहम होती है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top