Chhattisgarh

मुजगहन स्कूल में भरा पानी, स्कूल में बच्‍चों को दी गई छुट्टी

शासकीय उमावि मुजगहन के शाला परिसर में भरा पानी।

धमतरी, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में हो रही है अनवरत वर्षा से चारों तरफ जल भराव की स्थिति बन गई है। शहर व आसपास के गांव में स्थित स्कूलों में भी पानी भर गया है, इससे छात्रों व शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

धमतरी शहर से लगे ग्राम पंचायत मुजगहन के शासकीय उमावि में जब छात्र व शिक्षक स्कूल पहुंचे तो यहां शाला परिसर में पानी भरा हुआ नजर आया। अनवरत बारिश और नगर निगम की लापरवाही की वजह से हायर सेकेंडरी स्कूल मुजगहन में दो फीट से ज्यादा पानी भर गया। बच्चों के पालक तुलसीराम, जितेंद्र, सुरेश अंगेश साहू और नारायण सेन ने बताया कि स्कूल के पास सिवरेज प्लांट बना हुआ है। जहां नगर निगम का गंदा पानी आ रहा है। स्कूल के सामने ही बड़ा चैंबर बनाया गया है। जिसके खुले होने की वजह से पूरा पानी स्कूल कैंपस में भर गया। जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है। पालक भुनेश्वर राम सिंह, तुलाधार ने कहा कि आसपास के गांव शहर के विभिन्न वार्डों से बहता हुआ पानी मुजगहन की ओर पहुंचता है। निचले स्थान पर स्कूल के स्थित होने के कारण यहां अक्सर वर्षा के दिनों में शाला परिसर के आसपास पानी भर जाता है। इस साल लगातार हो रही वर्षा के कारण स्कूल परिसर में पानी भर गया। इस विकट समस्या का स्थाई हल निकाला जाना चाहिए।

शाला विकास समिति अध्यक्ष ओमेश यादव ने कहा कि यह आज की स्थिति नहीं है। पिछले साल भी यही स्थिति बनी थी। कुछ दिनों से यहां पर पानी भराव की स्थिति बन गई है। इसके बावजूद जिला प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। मुजगहन सरपंच चंद्रशेखर साहू ने बताया कि यह समस्या पहले से बनी हुई है। प्राचार्य ऋषिकांत सिन्हा ने कहा कि चेम्बर का पानी स्कूल में घुस रहा था। चेम्बर को बंद करने के बाद पानी थोड़ा कम हुआ। उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद बच्चों की छुट्टी कर दी गई। जानकारी के अनुसार स्कूल का निर्माण 2018 में पूर्ण हुआ है। स्कूल में दर्ज छात्रों की संख्या 207 है। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि अनवरत वर्षा से जहां पर जल भराव की स्थिति बनी है, वहां छुट्टी देने कहा गया है। वैकल्पिक व्यवस्था जल्द की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top