मुज़फ्फरनगर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बुढ़ाना थाना इलाके में मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश अजयवीर उर्फ़ अजय मारा गया। वहीं, इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गए।
पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि डकैती की घटनाओं समेत कई मामलों में वांछित मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ ग्राम बसायच निवासी
अजयवीर उर्फ़ अजय के बारे में सूचना मिली कि वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में सक्रिय है। पुलिस ने घेराबंदी की। इस पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा के बुलेट प्रूफ जैकेट पर जा लगी, जिसमें वे बाल बाल बच गए। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जिसमें बदमाश अजय घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। अजयवीर हाल ही की पांच डकैती की वारदातों में वांटेड था। उस पर कुल 20 एफआईआर और 25 हजार रुपये का इनाम था।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक