Uttrakhand

मसूरी: शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

बैठक करते जिलाधिकारी सविन बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह।

– प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए विश्व फलक पर शुमार है पहाड़ों की रानी मूसरी- विन्टरलाइन कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष पर पर्यटकों को रिझाएगा मसूरी, उठाएंगे लुत्फ

देहरादून, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए विश्व फलक पर शुमार पहाड़ों की रानी मूसरी अब पर्यटन का ग्लोबल डेस्टिनेशन बनेगा। उत्तराखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसूरी शीतकालीन पर्यटन को नए स्तर पर लेकर जाने की तैयारी में है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाओं और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक योजनाएं बनाई हैं। शीतकालीन सीजन के दौरान मसूरी को एक वैश्विक पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। यातायात जाम से राहत, पार्किंग सुविधाओं का विस्तार, शटल सेवाओं की व्यवस्था और स्थानीय व्यापारियों के साथ समन्वय की योजनाओं से मसूरी को और भी आकर्षक और सुलभ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने आगामी विन्टरलाइन कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष के दौरान पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए यातायात और सुविधाओं की व्यवस्था पर गहन चर्चा की। इस संबंध में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को सुगम और सुरक्षित अनुभव प्रदान करने के लिए कई प्रभावी योजनाओं पर जोर दिया गया।

मसूरी में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहतशीतकालीन पर्यटन के दौरान यातायात जाम मसूरी में एक प्रमुख समस्या बन जाता है। इस समस्या को हल करने के लिए जिलाधिकारी ने कुठालगेट के पास अस्थायी पार्किंग स्थल विकसित करने के निर्देश दिए। यह पार्किंग स्थल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिसमें कैफेटेरिया, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सेवाएं उपलब्ध होंगी। पार्किंग से पर्यटकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए शटल सेवाएं और गोल्फ कार्ट जैसी सुविधाओं का भी प्रस्ताव रखा गया है।

स्थानीय स्टेकहोल्डर्स के साथ समन्वयजिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस योजना को सफल बनाने के लिए स्थानीय व्यापारियों और अन्य स्टेकहोल्डर्स से बातचीत की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को लागू करने से पहले स्थानीय निवासियों और व्यापारियों की राय और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखा जाए। उन्होंने कहा कि व्यवस्था ऐसी बनाई जाए कि न तो ‘ब्रांड मसूरी’ की छवि खराब हो और न ही पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े।

सूचना प्रसार में होगा रेडियो का उपयोगपर्यटकों को यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचाने के लिए रेडियो जिंगल्स के माध्यम से महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रसारित की जाएंगी। इसके अलावा यातायात पुलिस को नियमित रूप से जाम की स्थिति और यातायात प्लान के अपडेट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पर्यटक अपनी यात्रा को बेहतर तरीके से प्लान कर सकें।

पर्यटन को बढ़ावा देने की पहलजिलाधिकारी ने कहा कि शीतकालीन पर्यटन मसूरी की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इसके लिए सुव्यवस्थित यातायात और सुविधाओं का होना आवश्यक है। परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए कि वे पार्किंग स्थलों से पर्यटकों को शटल सेवा उपलब्ध कराने की योजना तैयार करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि विन्टरलाइन कार्निवाल और अन्य कार्यक्रमों के दौरान कोई अव्यवस्था न हो।

सुरक्षित और व्यवस्थित अनुभव का वादाजिलाधिकारी ने कहा कि आपसी समन्वय और ठोस योजना के साथ मसूरी आने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को एक सुरक्षित और सुखद अनुभव प्रदान किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मसूरी में यातायात और सुविधाओं की ऐसी व्यवस्था हो, जो पर्यटकों को बार-बार इस खूबसूरत हिल स्टेशन की ओर खींच लाए।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल और एआरटीओ नवीन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top