Uttrakhand

राष्ट्रीय शोक में स्थगित हुआ मसूरी विंटर लाइन कार्निवल, सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द

मसूरी विंटर लाइन कार्निवल की झलक।
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल की झलक।

देहरादून, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर घोषित सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक के चलते मसूरी में आयोजित हो रहे विंटरलाइन कार्निवल को स्थगित कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी और विंटरलाइन कार्निवल के नोडल अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि 26 दिसंबर से एक जनवरी 2025 तक जनपद के सभी शासकीय भवनों और अन्य स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मसूरी में आयोजित होने वाले विंटर कार्निवल के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। आयोजकों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शोक अवधि के दौरान कोई भी सार्वजनिक मनोरंजन कार्यक्रम न आयोजित करें।

नोडल अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय शोक के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि शोक की भावना का पूरी कड़ाई से पालन हो।

विंटर कार्निवल की गतिविधियां स्थगित

मसूरी का विंटर कार्निवल जो हर वर्ष सांस्कृतिक और मनोरंजक गतिविधियों का केंद्र होता है, इस बार शोक की वजह से सीमित कर दिया गया है। स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को भी इस दौरान संवेदनशीलता बनाए रखने की अपील की गई है।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से इस शोक अवधि में संयम और सम्मान बनाए रखने की अपील की है। किसी भी प्रकार की उल्लंघनात्मक गतिविधि के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top