– नए साल पर मसूरी तैयार! बुक हो चुके होटल, उमड़ेगा सैलानियों का सैलाब
देहरादून, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नए साल के स्वागत के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी पूरी तरह से तैयार है। सर्दियों की सर्द हवाओं और खूबसूरत नजारों के बीच यहां सैलानियों का हुजूम उमड़ने को बेताब है। मसूरी के होटल मालिकों के चेहरे पर मुस्कान और पर्यटकों की चहल-पहल से शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं।उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि प्रदेश भर के बड़े होटलों में 70 प्रतिशत और छोटे होटलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। मसूरी होटल एसोसिएशन महासचिव अजय भार्गव का कहना है कि बड़े होटलों में एडवांस बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि छोटे और मझोले होटलों में भी अब तेजी से बुकिंग हो रही है।
मसूरी में पर्यटकों की भीड़, होटलों में ‘नो रूम’ का बोर्डक्रिसमस के बाद से ही मसूरी में पर्यटकों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। अब नए साल के मौके पर यहां ‘नो रूम’ का बोर्ड लगने वाला है। हर उम्र के सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की ठंडक और रोमांच का आनंद लेने पहुंचे हैं।
बर्फबारी का इंतजार बढ़ा रहा रोमांचमौसम विभाग ने मसूरी में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे सैलानियों में उत्साह दोगुना हो गया है। बर्फ की सफेद चादर और नए साल की जगमग रोशनी के बीच, मसूरी का आकर्षण पर्यटकों को खूब लुभा रहा है।
शहर में सुरक्षा और व्यवस्था चाक-चौबंदसैलानियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक को सुचारु रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं।
पर्यटकों के लिए खास इंतजामरोमांचक गतिविधियां : स्थानीय गाइडों ने सैलानियों के लिए ट्रैकिंग, बोटिंग और पहाड़ों पर फोटोग्राफी जैसे कई कार्यक्रम तैयार किए हैं।बाजारों में उत्सव का माहौल : मॉल रोड और कुलरी बाजार में दुकानदारों ने सजावट और छूट की योजनाओं के जरिए सैलानियों को लुभाने की पूरी तैयारी कर रखी है।खास व्यंजन : मसूरी के होटलों और कैफे ने इस बार अपने मेन्यू में नए साल के खास व्यंजन जोड़े हैं, जो स्थानीय स्वाद के साथ आधुनिक व्यंजनों का मेल प्रस्तुत करेंगे।
पर्यटकों को दी गई खास सलाहहोटल एसोसिएशन ने पर्यटकों से अपील की है कि बिना बुकिंग के यात्रा करने से बचें। ट्रैफिक और मौसम को ध्यान में रखते हुए समय से अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण