Haryana

जींद : आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिमों ने लगाए पाकिस्तान विरोधी नारे

रोष व्यक्त करते हुए मुस्लिम समाज के लोग।

जींद, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को जींद की जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इमाम डा.इस्लाम ने कहा कि पहलगाम में जो हमला हुआ है, वह गलत हुआ है। उन्होंने कहा कि हर धर्म व्यक्ति को इंसानियत के रास्ते पर चलने का संदेश देता है। इस्लाम इस बात की इजाजत नही देता कि किसी निर्दोष के साथ ऐसा जुल्म किया जाए। वे इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसके अलावा जो चोटिल या घायल हैंए उन्हें बेहतर इलाज दिया जाए। उन्होंने शुक्रवार को जुम्मे का दिन होता है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में एकत्रित होकर सभी लोगों को आपस में भाईचारे की भावना से रहने का संदेश देते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top