West Bengal

रामनवमी शोभायात्रा पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल

सिलीगुड़ी, 6 अप्रैल (नि.सं.)। रामनवमी पर सिलीगुड़ी से सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाली तस्वीरें सामने आई है। यहां मुस्लिमों ने रामनवमी शोभायात्रा पर फूलों की बारिश कर सभी मजहब के बराबर होने का पैगाम दिया।

रविवार को रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस दौरान सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई। सिलीगुड़ी शहर में विभिन्न जगहों से रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। सिर पर केसरिया साफा, हाथ में भगवा पताका और जुबान पर जय श्री राम का उद्घोष। इस दौरान फुलबाड़ी में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाली तस्वीरें सामने आई। मुस्लिमों ने रामनवमी शोभायात्रा पर फूलों की बारिश की और सभी को शरबत पिलाई।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top