
मुरैना, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम की घटना को लेकर सकल समाज ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकालकर आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला फूंका। सकल हिन्दू समाज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि घटना में शहीद हुये लोगों का बदला सरकार शीघ्र ले, जिससे आतंकवाद को संरक्षण दे रहे देश एवं आतंकवादी पुन: ऐसी घटना को अंजाम न दे पाये।
सकल हिन्दू समाज के लोग जीवाजीगंज स्थित अग्रसेन पार्क पर एकत्रित हुये। यहां से वेयर हाउस रोड़, गल्र्स स्कूल रोड़, मिलएरिया रोड़, एमएस रोड़, होते हुये अमर शहीद पंडित रामप्रसाद विस्मिल संग्रहालय पर पहुंचे।
दूसरी ओर मुस्लिम समाज के द्वारा पुरानी कलेक्ट्रेट जामा मस्जिद के सामने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
आक्रोशित लोग अपने साथ आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला लाये थे, जिसको दहन किया गया। इसके साथ ही दुर्गा वाहिनी तथा विश्व हिन्दू परिषद की प्रांत सह संयोजिका तथा आचार्य प्रशांत शर्मा ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश में पडोसी देश के इशारे पर पहलगाम में की गई इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। पड़ोसी देश धर्म के आधार पर भारत में विभाजन करना चाहता है, इसे देश स्वीकार नहीं करेगा। सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की कि आतंकवादियों को तलाश कर उन्हें कड़ा दण्ड दिया जाये।
मुसलमान ने भी लगाये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा सैलानियों की निर्मम हत्याओं के विरोध में अल्प संख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष परवेश खान के नेतृत्व में समस्त मुस्लिम समाज के द्वारा पुरानी कलेक्ट्रेट जामा मस्जिद के सामने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की गई है कि आतंकवादियों को अब सीधे गोली मारी जाए और आतंक के आका पाकिस्तान को अब सबक सिखाया जाये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
