Uttar Pradesh

बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री का मुसलमानों ने किया पुतला दहन 

पुतला दहन से पहले मुसलमानाें की तैयारी

लखनऊ, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के बाद लखनऊ के मुसलमानों में गुस्सा व्याप्त है। रविवार को मुसलमानों के एक गुट ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनूस का पुतला दहन ​किया।

पुतला फूंकने वाले मुसलमानों के अनुसार बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे हिंसा पर वहां के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनूस मौन है। ये बेहद शर्मनाक है। भारत के हिन्दू के साथ ही मुसलमान भी इसका विरोध करता है। किसी भी देश में नागरिक का महत्व होता है। बांग्लादेश में हिन्दू भी नागरिक है। जिसकी कोई कीमत नहीं है। वह दंगे की भेंट चढ़ रहा है।

पुतला दहन करने से पूर्व में मुसलमानों के गुट ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी भी की। पुतला फूंकने के बाद मुसलमानों को रोकने के लिए वहां पर हजरतगंज थाना के पुलिसकर्मी पहुंचे लेकिन तभी तक उन्होंने पुतले में आग लगाकर कार्यक्रम सम्पन्न कर लिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top