-घाट जाने वाली सड़को की साफ सफाई
पूर्वी चंपारण,04 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोक आस्था के महापर्व छठ पर मुस्लिम वर्ग के लोगों ने सहयोग कर सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश किया है।
इसका उदाहरण पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली नगर के बंगरा गांव में देखने को मिला है।जहां के मुस्लिम समुदाय के युवाओ छठ पूजा को लेकर घाट जाने वाली सड़कों की साफ-सफाई करते दिखे। ग्रामीण अजहर अंसारी,जाकिर हवारी,जाहिद हुसैन ने कहा कि यह आस्था का पर्व है।जिसमे समाज के हर वर्ग के लोगो की भागीदारी होनी चाहिए।ऐसे में हम सब मिलकर छठ घाट पर अर्घ्य को लेकर तैयारियां कर रहे है। इसको लेकर छठ घाटों,सड़क तथा क्षतिग्रस्त सड़क की मरमती कार्य के लिए दिल से हमलोग लगे हुए हैं। इस संदर्भ में मठाधीश बाबा महंत मनीष दास ने बताया कि दोनों समुदायों के लोग एक साथ किसी भी त्योहार को मिल जुलकर मना रहे हैं यह एक बहुत बड़ी खुशी की बात है।
बीते कई वर्षों से दोनों समुदाय के लोग किसी भी धर्म के आयोजन में शामिल होकर आयोजन को सफल करते हैं। यहां कोई जाति धर्म नहीं देखा जाता है। मुस्लिम के पर्व में भी गैर मुस्लिम लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इस गांव में छठ पूजा के दिन घाट पर छठ पूजा देखने के लिए काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचते हैं। तथा उगते सूर्य के अर्ध्य के साथ ही पर्व पूरा होने के बाद प्रसाद मांग कर ग्रहण करते हैं। जिससे माहौल भक्तिमय बना रहता है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार