CRIME

मुस्कान अभियान : जनता के खोए 12 लाख रुपये के मोबाइल फोन बरामद

मोबाइल सौंपते हुए

बांदा, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । बांदा, पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और साइबर टीम की मेहनत ने मुस्कान अभियान को सफल बनाते हुए जनता के खोए हुए 61 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिया। इन मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय और विभिन्न थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी के निर्देश दिए गए थे। साइबर क्राइम थाना और सभी थानों की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। साइबर क्राइम थाना ने 12 मोबाइल, थाना तिन्दवारी 10 मोबाइल, कोतवाली नगर व बदौसा में 6-6 मोबाइल, कोतवाली देहात, पैलानी, नरैनी ने 4-4 मोबाइल, थाना कमासिन, बिसंडा, अतर्रा, फतेहगंज ने 3-3 मोबाइल और थाना जसपुरा, कालिंजर, चिल्ला ने 1-1 मोबाइल बरामद किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top