बाक्सा (असम), 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोरेश्वर में किशोरी से बलात्कार के मामले में आरोपित मुश्ताक हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि बीती रात के समय गोरेश्वर पुलिस ने गेरुआ में छापा मारकर मुस्ताक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि गिरफ्तार मुस्ताक पर गोरेश्वर के भोगपुर गांव की 13 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप था। घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहा था। पीड़िता के परिवार द्वारा गोरेश्वर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद से पुलिस उसे पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी।
बीती देर रात को गोरेश्वर पुलिस ने छापा मारकर लपट मुस्ताक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय