Maharashtra

एमयू की फिर से बटेंगी डिग्रियां

मुंबई, 4 मार्च (हि.सं.)। डिग्री प्रमाण पत्र के प्रतीक चिन्ह में हुई स्पेलिंग की गलती से हंगामा मचने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय (एमय़ू) ने उसमें सुधार किया है। एमयू ने स्पष्ट किया है कि 15 दिन पहले इस मामले को संज्ञान लिया गया था। कुछ डिग्रियों में मुंबई की स्पेलिंग गलत थी. अब छात्रों को संशोधित डिग्री प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के डिग्री प्रमाण पत्र के प्रतीक चिह्न पर मुंबई की स्पेलिंग गलत लिखी गई थी. ‘University of Mumbai’ के बजाए ‘University of Mumabai’ छप गया था। इसे लेकर कई कॉलेजों ने तुरंत विश्वविद्यालय से शिकायत की और प्रमाण पत्र वापस कर दिए। कुछ क़ॉलेजों ने छात्रों को डिग्रियां दे दी थी। इस बीच स्नातक समारोह आयोजित करने वाले सभी कॉलेजों को प्रमाण पत्र वापस करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। एमयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कॉलेजों ने संशोधित डिग्री प्रमाण पत्रों के अनुसार डिग्री वितरण समारोह आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले बैच में प्राप्त सभी प्रमाण-पत्र सही थे। भविष्य में ऐसी त्रूटियों को रोकने के लिए मुद्रण प्रक्रिया में सख्त गुणवत्ता जांच अपनाई जाएगी।

शिवसेना (ठाकरे) की छात्र इकाई युवा सेना ने दावा किया है कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के विभिन्न संकायों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पूरा करने वाले 1,64,465 छात्रों की डिग्रियों में त्रूटी थी। एमयू ने कॉलेजों को इस बारे में सूचित नहीं किया। इसलिए, कई कॉलेजों ने डिग्री प्रमाण पत्र वितरित कर दिए। इसे छात्रों के भविष्य पर असर पड़ सकता है. डिग्री फर्जी मानी जाएगी। नया डिग्री प्रमाण-पत्र प्रिंट करके कॉलेजों के माध्यम से छात्रों के दिए जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top