Delhi

पत्नी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महिपालपुर में कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव रस्सी के सहारे फांसी पर लटका दिया। जांच में हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने पति को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की पहचान अमित सहरावत के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार अमित सहरावत अपनी पत्नी कल्पना के साथ महिपालपुर के ब्लॉक में मकान संख्या 139 में रहता था। उसका एक 5 साल का बेटा भी है। अमित की शादी को करीब छह वर्ष हो चुके हैं। पुलिस को 6 मार्च को सूचना मिली कि महिपालपुर में फ्राइडे मार्केट के समीप एक महिला ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंचने पर पता चला शव कल्पना का था। अमित ने भी पुलिस को बताया कि पत्नी ने फांसी लगा ली है। 8 मार्च को पुलिस ने कल्पना के शव का पोस्टमार्टम कराया तो स्पष्ट हुआ कि उसको गला दबाकर मारा गया था।

कल्पना के माता पिता के बयान लिए गए तो उन्होंने बताया कि पति पत्नी में अनबन रहती थी। परिजनों ने दहेज लिए प्रताडि़त करने का आरोप तो नहीं लगाया लेकिन बताया कि दंपति के बीच झगड़ा था। पुलिस ने केस दर्ज कर अमित से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि गला दबाकर हत्या करने के बाद उसने ही कल्पना का शव रस्सी के सहारे फांसी पर लटका दिया था जिससे कि मामला आत्महत्या का लगे।

डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पूछताछ में अमित ने खुलासा किया कि 5 मार्च को वह परिवार के साथ वसंत कुंज के मसूदपुर में एक शादी समारोह में गया था। वहां उसने शराब पी ली थी। समारोह स्थल पर ही पत्नी के साथ उसका झगड़ा भी हुआ था। नशा ज्यादा होने पर चचेरे भाई ने उसको घर छोड़ा था। उसकी पत्नी भी बाद में घर आ गई थी। घर पर एक बार फिर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। मारपीट के दौरान अमित ने गला दबाकर कल्पना की हत्या कर दी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top