CRIME

हत्या के शिकार युवक की हुई पहचान ,प्रेम प्रसंग में हत्या

युवक की तस्वीर

नवादा, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) नवादा के पकरीबरामा प्रखंड के बढौना गांव के डैम में गलारेत कर फेंके गए शव की पहचान मंगलवार को हो गई है। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। 15 दिसंबर को युवक का गला और दाहिने हाथ की कलाई को काटकर अपराधियों ने डैम में फेंक दिया था. युवक की शव मिलने के बाद पूरे इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया था।

सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक युवक की पहचान कर ली गई है। मृतक युवक की पहचान शेखपुरा जिला के शेखूपुर सराय थाना क्षेत्र के ओनमा गांव के साकेत कुमार पटेल के 17 वर्षीय पुत्र सनी सुमन के रूप में की गई है।

अपने इकलौते पुत्र का शव देखकर पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया है कि उन्हें आशंका है कि उनके पुत्र का प्रेम प्रसंग में हत्या कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गांव के ही वह अन्य जगहों के चार-पांच लोगों ने पूर्व में भी धमकी युवक को दिया था।

पिता की माने तो गांव के ही एक लड़की से बेटा फोन पर बातचीत करता था।पिता ने कहा कि इससे ज्यादा हमें जानकारी नहीं है।सोशल मीडिया पर पिता ने अपने बेटे की तस्वीर देखने के बाद पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मृतक के शव की पहचान करवा लिया है।मृतक के पिता ने चार से पांच लोगों पर हत्या की आशंका जताई हैं. इसके बाद पुलिस अब सभी बिंदु पर जांच शुरू कर दी है।

घटना पर प्रभारी थाना प्रभारी दीपक राउत ने बताया कि मामले की जांच अब पुलिस कर रही है. पिता ने हत्या की जो आशंका जताई है उसकी भी जांच की जा रही है. मृतक का शव परिवार को सौंप दिया गया है.

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top