
फतेहपुर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के हथगाम थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग की हत्या का शनिवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने खुलासा किया। उन्हाेंने बताया कि इरादतपुर धामी गांव में 11 मार्च को रामबरन सिंह (50) की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर क्षेत्राधिकारी थरियांव के नेतृत्व में हत्याराें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमाें काे लगाया गया था।
एसपी ने बताया कि पुलिस टीमाें ने हत्या की वारदात में शामिल मृतक का छाेटा भाई हथगाम क्षेत्र के इरादतपुर धामी गांव निवासी शिवबरन सिंह व खागा कोतवाली क्षेत्र बलरामदास का पुरवा गांव निवासी लालसिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर आला कत्ल कुल्हाड़ी, दो मोबाइल, बैग मय कपड़े व 480 रुपये नकद बरामद किए हैं।
उन्हाेंने बताया कि पूछताछ में आराेपिताें में पकड़े गए भाई शिवबरन ने बताया कि मृतक रामबरन अविवाहित था। वह गांव में ही पड़ोसी के घर पर खाना खाता था। उसे संदेह था कि मृतक अपनी जमीन जायदाद पड़ाेसी के नाम न कर दें। इसी के चलते उसने अपने रिश्तेदार लाल सिंह के साथ मिलकर ट्यूबेल पर सोने के लिए जाते समय कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद शव को घसीट कर ट्यूबेल के बगल में ले जाकर छिपा दिया था।
—————-
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
