नई दिल्ली, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रितिक नामक एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। आरोप है कि रितिक का हत्यारोपित अजमत की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। अजमत ने उन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद वारदात को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि सोमवार को अजमत ने अपनी पत्नी को रितिक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो उसने रितिक और पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल रितिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित अजमत को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि सोमवार दोपहर मारपीट के संबंध में शास्त्री पार्क थाना पुलिस को सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तब तक घायल रितिक को उसके परिजनों की ओर से जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था। पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची लेकिन घायल कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। उसकी स्थिति गंभीर होता देख उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर किया गया। सोमवार रात 9 बजे जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान रितिक ने दम तोड़ दिया।
डीसीपी ने बताया कि अजमत को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सोमवार सुबह 9:00 बजे जब वह काम पर से घर लौटा तो उसकी पत्नी आपत्तिजनक स्थिति में थी। यह देखकर उसने अपना आपा खो दिया और रितिक और पत्नी की पिटाई कर दी। डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि रितिक का अजमत की पत्नी से कुछ महीनों से अवैध संबंध था। अजमत की गैर हाजिरी में वो अक्सर उसकी पत्नी से मिलता था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी