Assam

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या! चार दिन बाद हत्यारा गिरफ्तार

डिब्रूगढ़ः हत्यारा और जल संस्धान विभाग का कर्मचारी और उसकी पत्नी का फाइल फोटो

डिब्रूगढ़ (असम), 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चाबुआ के जेराई गांव निवासी माधुर्य बरुवा की हत्या के मुख्य आरोपित को चाबुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि माधुर्य बरुवा की पत्नी ने अपने उसके साथ मिलकर अपने पति माधुर्य बरुवा की हत्या की थी।

संदेह है कि माधुर्य बरुवा की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते की है। चाबुआ पुलिस ने पहले ही माधुर्य बरुवा की आरोपित पत्नी और मयूंत गोगोई को गिरफ्तार कर लिया है। मयूंत गोगोई माधुर्य बरुवा की पत्नी का प्रेमी माना जा रहा है। फिलहाल, इस हत्याकांड के संबंध में पुलिस की ओर से कोई सूचना जारी नहीं की गयी है।

गत सोमवार को हुई हत्या में शामिल चाबुआ के दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद पूरी घटना सामने आई है। चाबुआ पुलिस ने आरोपित मयूंत गोगोई और एक अन्य युवक को शुक्रवार की रात को माधुर्य बरुवा की पत्नी के साथ हत्या में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर चाबुआ थाने में लाकर पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि गत सोमवार की रात चाबुआ में माधुर्य बरुवा की नृशंस हत्या की गई थी। सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे जल संसाधन विभाग के कर्मचारी माधुर्य बरुवा की घर के परिसर में धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गयी थी। पता चला है कि घर में सोते समय माधुर्य बरुवा को कुछ अज्ञात बदमाशों ने बिस्तर से जगाया और धारदार हथियारों से परिसर के अंदर ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। माधुर्य बरुवा डिब्रूगढ़ में जल संसाधन विभाग के मंडलिक कार्यालय का कर्मचारी था।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top