
मीरजापुर, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चुनार थाना क्षेत्र के शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास मिले युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आराेपिताें को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त खून से सना पत्थर (आलाकत्ल) भी बरामद कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव ने बुधवार काे संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार को विजय सिंह निवासी शिवाजीपुरम कैलहट ने थाना चुनार पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बेटे राहुल सिंह (32) की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में मृतक युवक के एक लड़की से प्रेम संबंध की जानकारी हुई। इस बिन्दु पर छानबीन करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवशंकरी धाम अंडरपास परसोधा पुल के नीचे से आशीष कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह व महेन्द्र कुमार सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासीगण शिवाजीपुरम कैलहट को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आराेपित आशीष ने बताया कि मृतक राहुल सिंह मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम करता था, जिसका वह विरोध करता था। इसी कारण उसने साथी महेन्द्र के साथ मिलकर साजिश कर उसे मेला दिखाने के बहाने घर से बुलाकर ले गया और शराब पिलाने के बाद पत्थर मारकर हत्या कर दी।आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया है।
————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
