नई दिल्ली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमापुरी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने महज थप्पड़ मारने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना 16 अगस्त की रात की है। मृतक की पहचान आसिफ उर्फ आशु (24) के रूप में हुई थी।
आरोपित की पहचान अजीम आसिफ के रूप में हुई है। आरोपित और मृतक आपस में दोस्त थे। पुलिस के मुताबिक सीमापुरी बस डिपो के पास चाय पीने के दौरान हुए विवाद में आसिफ ने अजीम को थप्पड़ मार दिया था। इस बीच अचानक अजीम ने पिस्टल निकालकर आसिफ पर गोली चला दी। बाद में आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने करीब 300 किलोमीटर पीछा करने के बाद आरोपित को दबोचा है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 16 अगस्त की रात को सीमापुरी बस डिपो के पास आसिफ नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आसिफ परिवार के साथ सीमापुरी इलाके में अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता था। इसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है। वह लोनी में जींस की फैक्टरी में काम करता था। पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया है कि बात-चीत के दौरान आशु ने उसे थप्पड़ मार दिया था, जिससे गुस्साए में आकर उसने उसके ऊपर गोली चला दी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज