CRIME

हत्यारोपी 15 हजार का इनामी हिस्ट्रशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली 

मौके पर मौजूद पुलिस टीम
अस्पताल में भर्ती घायल अभियुक्त

फिरोजाबाद, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । एसओजी व थाना लाइनपार पुलिस टीम ने गुरुवार की शाम वृद्ध मायाराम की हत्या में वाँछित 15 हजार रूपये के इनामी हिस्ट्रशीटर अभियुक्त लक्ष्मण यादव को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना लाइनपार क्षेत्रान्तर्गत नगला विष्णु में वृद्ध मायाराम की बीती 26 अक्टूबर को हत्या कर दी गयी थी। जिसमें मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी सहित पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने हत्या में वाँछित दो नामजद अभियुक्तों सगे भाई लक्ष्मण यादव व रामू यादव पुत्रगण रघवीर यादव की गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।

एएसपी ने बताया कि हत्या में वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में गठित पुलिस टीम ने थाना प्रभारी लाइनपार संजुल पांडेय के नेतृत्व में आज 15 हजार के इनामी हिस्ट्रीशटर अभियुक्त लक्ष्मण को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गुदाऊ शाला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

एएसपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त लक्ष्मण पैर में गोली लगने से घायल हुआ एवं अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा राउंड बरामद हुआ है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त लक्ष्मण यादव पर जनपद के थानों में संगीन अपराधों के करीब 18 अभियोग दर्ज हैं। इसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top