Bihar

वृद्ध की सरेआम पीट पीट कर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

मौके पर मौजूद पुलिस

भागलपुर, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के ईशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमटी नंबर 1 के समीप शनिवार को एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की 60 वर्षीय भोला तांती के है। वह राजमिस्त्री का काम करता था। उसे आंख से थोड़ा कम दिखाई देता था।

बताया जा रहा है कि वह आज शौच करने के लिए एक वाहन के बगल में बैठा था। इस दाैरान अचानक वाहन चालक सह वाहन मलिक अरुण तांती अपने कमरे से निकला और एक मोटा डंडा लेकर लगातार भोला तांती को पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई।

भोला तांती के पुत्र सुनील तांती ने बताया कि हम लोग किसी काम में थे, तभी हम लोगों को अचानक मोबाइल से सूचना मिली कि मेरे पिताजी को अरुण तांती ने डंडे से मारकर अधमरा कर दिया है। जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो मेरे पिताजी भोला तांती की मौत हो चुकी थी। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ईशाकचक थाना पुलिस ने आरोपित अरुण तांती को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर सिटी डीएसपी अजय चौधरी एवं इशाकचक थाना की पुलिस घटना के कारण का पता लगा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top