HimachalPradesh

गग्गल हवाई अड्डे से हर सप्ताह हो रही 64 उड़ानें : मुरलीधर मोहोल

इंदु गोस्वामी।

धर्मशाला, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि कांगड़ा जिला के गग्गल हवाई अड्डे से वर्तमान में हर सप्ताह 64 उड़ानों की मूवमेंट हो रही है। उन्होंने बताया कि गग्गल एयरपोर्ट से इंडिगो, अललाइंस एयर और स्पाइस जेट एयरलाइन्स दिल्ली शिमला और चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने यह जानकारी राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जबाव में संसद में दी।

उन्होंने बताया कि एयर कारपोरेशन एक्ट को मार्च 1994 में निरस्त किये जाने के बाद भारतीय घरेलू विमानन क्षेत्र को पूरी तरह नियंत्रण मुक्त कर दिया गया है। इसके तहत अब एयरलाइन्स मार्किट और रूट का चयन, एयरक्राफ्ट शामिल करने और ऑपरेट करने के लिए पूरी तरह स्वतन्त्र है तथा किसी भी हवाई अड्डे से नई एयर सर्विस शुरू करने का निर्णय एयरलाइन्स व्यापारिक व व्यावहारिकता के आधार पर करती है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top