Bihar

नरक में तब्दील संग्रामपुर का मुरली गांव

मुरली गांव का बदहाल सड़क

-सड़क,नलजल सहित सभी बुनियादी सुविधा से वंचित

-पीने के शुद्ध पानी के लिए तरस रहे है लोग

पूर्वी चंपारण,07 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड के पश्चिमी मधुबनी पंचायत वार्ड तीन मुरली गांव आज तक मुख्य सड़क से नही जुड़ पाया। उक्त गांव के दो हजार की आबादी को प्रखण्ड ,अनुमंडल , जिला कार्यालय व स्वास्थ्य जैसै बुनियादी सुविधा से वंचित है।

इस गांव का सड़क कच्ची और इस कदर जर्जर है,कि हल्की वर्षा होने पर कीचड़ से भर जाता हैं जिस कारण आम नागरिक कठिनाईयो का सामना करते नजर आ रहे है।ग्रामीण अभय ठाकुर, अशेसर ठाकुर, रणजीत ठाकुर,शंकर ठाकुर आदि ने बताया कि यहां तक कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव के समय भी सड़क नही होने से कोई जनप्रतिनिधि वोट मांगने तक नही जाता हैं। अभी बरसात के समय मे कच्ची सड़क कीचड़ से भर गया हैं ।उल्लेखनीय है,कि मुरली गांव से केसरिया विधानसभा का शुरू होता हैं ।

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के दावे के बावजूद भी पीने को शुद्ध पानी तक नही मिल रहा हैं ।वार्ड तीन का उक्त टोला नलजल से आज भी वंचित है ।ग्रामीण नलजल के लिए प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काटकर संतोष कर चुके हैं ।ग्रामीणों ने गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने व नलजल की मांग की है ।नही तो बाध्य होकर उग्र आंदोलन करने की बिवश होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top