हरिद्वार, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीएचईएल ने अपना वार्षिक पर्व बीएचईएल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने कहा कि संस्थान की प्रगति के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने, कारखाना परिसर स्थित आयोजन स्थल पर बीएचईएल ध्वज फहराया। साथ ही बीएचईएल कर्मियों को कंपनी की सेवाओं के प्रति समर्पित एवं प्रतिबद्ध रहने के लिए बीएचईएल प्रतिज्ञा भी दिलायी।
इस मौके पर टीएस मुरली ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को, बीएचईएल दिवस और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन हर बीएचईएल कर्मी के लिए, अपने इस महान संस्थान के प्रति अटूट निष्ठा एवं प्रेम को व्यक्त करने का उत्सव है।
श्री मुरली ने कहा कि आने वाला वर्ष भी बीएचईएल के लिए उपलब्धियों के वर्ष के रूप में याद किया जाए, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। बीते वर्ष में बीएचईएल हरिद्वार की ओर से अर्जित महत्वपूर्ण उपलब्धियों को भी सभी के साथ साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रेरणात्मक बीएचईएल गीत का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर कई महाप्रबन्धक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधितथा सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला