Bihar

नशे में हुए विवाद में ससुराल में रह रहे मो आलम की हुई थी हत्या,चार दिन पहले हत्या किया हुआ मिला था शव

अररिया फोटो: अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी जानकारी देते हुए

अररिया, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

अररिया आरएस थाना क्षेत्र के रहिकपुर छठ घाट के पास तीन दिन पहले 13 फरवरी को 50 वर्षीय मो.आलम की हत्या की हुई संदिग्ध अवस्था में शव मिला था।

मृतक मो.आलम अररिया के बेलवा वार्ड संख्या चार का रहने वाला था और अपनी ससुराल रहिकपुर में रहता था।मामले में मृतक की पत्नी ने पुराने रंजिश के कारण पांच लोगों को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।मामलेंकी जांच के लिए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था,जिन्होंने वैज्ञानिक तरीके से किए गए अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान की।

पूछताछ में जालौन के उरई के रहने वाले 35 वर्षीय राजू शर्मा जो वर्तमान में जेल गेट पर तैनात है, हत्या की बात कबूल कर ली।जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता कर दी।

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी की शाम रहिकपुर छठ घाट पोखर पर मृतक और आरोपी के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ। इसी दौरान राजू शर्मा ने गले पर चाकू से वार कर दिया। जिससे मो. आलम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से हत्या में प्रयुक्त चाकू और वारदात के समय पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।एसपी ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी फारबिसगंज थाना कांड संख्या-538/19 धारा 457, 354 भादवि में नामजद रह चुका है।पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top