Uttar Pradesh

सड़क हादसे में चड्ढा पेपर मिल के मुंशी की मौत, पांच घायल

बरेली निवासी भागीरथ गंगवार का फाइल फोटो

मुरादाबाद, 01 मई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में स्कॉर्पियो कार में सवार जनपद बरेली के थाना बिलासपुर क्षेत्र के गांव जहूरगंज निवासी चड्ढा पेपर मिल में कार्यरत मुंशी की मौत हो गई। वहीं कार में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

थाना मझोला इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि बरेली के थाना बिलासपुर क्षेत्र के गांव जहूरगंज निवासी चड्ढा पेपर मिल में मुंशी भागीरथ गंगवार पुत्र छेदा लाल अपने रिश्तेदार व पड़ोसी मूलचंद, राजेंद्र, चंदन, बलेश व एक अन्य के साथ मंगलवार को बरेली से स्कॉर्पियो कार से मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। आज सुबह 9 बजे सभी छह लोग शादी समारोह में सम्मालित होने के बाद वापस बरेली जा रहे थे, तभी थाना मझोला क्षेत्र में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से इनकी स्कॉर्पियो का टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस में सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान भागीरथ गंगवार की मौत हो गई और अन्य सभी को भर्ती कर उनका उपचार शुरू हो गया। भागीरथ की मौत की सूचना पर उसके परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो- रो कर बुरा हाल है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top