Uttar Pradesh

मुन्ने राजा ने गैंगस्टर न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

कोर्ट की फोटो

जौनपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले का शातिर अपराधी व कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर एवं गैंगस्टर में काफी समय से फरार चल रहा शातिर अपराधी मुन्ने राजा ने पुलिस के भारी दबाव के चलते शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

मुन्ने राजा पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला दिलाजक गूलर घाट थाना कोतवाली का शातिर किस्म का बड़ा अपराधी है। मुन्ने राजा के विरुद्ध पुलिस ने चिन्हित करके गैंगस्टर की कार्यवाही किया था। पुलिस कार्रवाई के बाद से वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसके चलते पुलिस ने इसके दरवाजे पर 82 की कार्यवाही करते हुए कुर्की की नोटिस चस्पा किया था। इस कार्रवाई के बाद भी पुलिस की कई टीमें इसकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिर थक हार कर और पुलिस के काफी दबाव और भय के कारण शुक्रवार को गैंगस्टर कोर्ट में इसने आत्मसमर्पण कर दिया।

स्थानीय लोगों की मानें तो मुन्ने राजा का पूरा जीवन अपराध और अपराधियों से जुड़ा हुआ रहा है और अपराध का लंबा चौड़ा चिट्ठा पुलिस के भी रिकॉर्ड में दर्ज है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के कड़े निर्देश के चलते शहर कोतवाली पुलिस लगातार इसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर इसे दबोचने का प्रयास कर रही थी। इससे परेशान आरोपी ने गैंगस्टर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने राहत भरी चैन की सांस लिया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top