CRIME

हाईस्कूल की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई पहुंचा जेल

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में अन्य छात्र के स्थान पर परीक्षा देने वाले मुन्नाभाई को थाना एका पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में इण्टर व हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 2025 को शुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं बोर्ड परीक्षा के दौरान अवैध रूप से नकल कराने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।इसी के दृष्टिगत 24 फरवरी को राजवीर सिंह आदर्श इण्टर काॅलेज नगला धारू जिला फिरोजाबाद के केंद्र व्यवस्थापक प्रमोद कुमार द्वारा तहरीर दी गई कि छात्र अवकेश कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला तोताराम जसरथपुर पोस्ट जखई फिरोजाबाद के स्थान पर अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी उरावर थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद परीक्षा देने आया है। जिसको परीक्षा केन्द्र से पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top