
अररिया 21 मई (Udaipur Kiran) ।
अररिया नगर थाना क्षेत्र के जहांगीर बस्ती वार्ड संख्या-16 गैयारी नहर रोड के किनारे 21 अप्रैल को हत्या किया हुआ एक शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 के 40 वर्षीय कलाम पिता अहमद हुसैन के रूप में की गई थी।
मामले को लेकर अररिया नगर थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 175/25 दिनांक 21 अप्रैल 25 धारा 103(1),3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था।मामले को लेकर एसपी अंजनी कुमार के द्वारा सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में नगर थाना और डीआईयू के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था।टीम ने सीसीटीवी फुटेज,तकनीकी अनुसंधान और सूचना संकलन के आधार पर तत्काल इस्लामनगर के सफीक पिता नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मामले में 21 वर्षीय मुन्ना पिता इस्लाम फरार था। जिसे पुलिस ने बुधवार को उनके आवास शरीफनगर वार्ड संख्या तीन से गिरफ्तार किया।
एसपी अंजनी कुमार ने बुधवार शाम प्रेस कांफ्रेंस कर मुन्ना की गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि मुन्ना की गिरफ्तारी नगर थानाध्यक्ष मनीष रजक,एसआई संजीव कुमार और अंकुर कुमार के द्वारा की गई।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
