नैनीताल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल नगर पालिका परिषद द्वारा गुरुवार को अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार दूसरे दिन अभियान चलाया गया। इस दौरान माल रोड व तल्लीताल क्षेत्र से नियमविरुद्ध सामान बेच रहे लोगों के अतिक्रमण को हटाया गया। बताया गया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
नगर पालिका के नवागत अधिशासी अधिकारी-द्वितीय विनोद जीना के नेतृत्व में चले इस अभियान में दीपराज, शाकिर अली, कोतवाली मल्लीताल के वरिष्ठ उप निरीक्षक पीएस मेहरा, विक्की सिलेलान, राजकुमार, मनोज जोशी व महिला पुलिस कर्मी शामिल रहे।
नगर पालिका नैनीताल में हुई है दो अधिशासी अधिकारियों की नियुक्ति
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका नैनीताल में दो अधिशासी अधिकारियों पीसीएस अधिकारी दीपक गोस्वामी और विनोद जीना की नियुक्ति हुई है। जबकि वर्तमान में कार्यरत अधिशासी अधिकारी-द्वितीय पूजा चंद्रा का हल्द्वानी स्थानांतरण हो गया है। अधिशासी अधिकारी-द्वितीय विनोद जीना को पहली नियुक्ति नैनीताल में मिली है। उन्होंने दो दिन पूर्व कार्यभार ग्रहण किया है, जबकि अभी अधिशासी अधिकारी-प्रथम श्री गोस्वामी ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी