Uttar Pradesh

नगर पालिका ने रेप के आरोपी को दी नौकरी, पीड़िता ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र 

पीड़िता

जालौन, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र की निवासिनी एक महिला ने मंगलवार को जिलाधिकारी जालौन को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था और उसका मुकदमा भी कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बावजूद नगर पालिका ने उक्त आरोपी की बहाली कर उसे फिर से नौकरी पर रख लिया है। इस पर पीड़िता ने जिलाधिकारी से आरोपित को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग रखी।

बता दें कि पूरा मामला और उरई कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर का है। यहां पर एक महिला ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके साथ संजय नाम के व्यक्ति ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था और जिला न्यायालय में उसका मुकदमा भी विचारधीन है लेकिन रेप के आरोपी को नगर पालिका द्वारा बहाल कर उसे नौकरी सौंप दी गई। इसके साथ ही रेप पीड़िता ने नगर पालिका के ईओ और पालिका प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि इस मामले में उन्होंने मुझ पर समझौते करने का दबाव बनाया, लेकिन जब वह इसके लिए राजी नहीं हुई तो उसे नौकरी से बाहर कर दिया। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से पूरे मामले में जांच कर आरोपी को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top