– स्वच्छता, प्रकाश, पेयजल और प्रसाधन की होगी उत्तम व्यवस्था ं
कुशीनगर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली व छठ पर्व को लेकर नगरपालिका परिषद कुशीनगर में सरगर्मी बढ़ गई है। नगर क्षेत्र के 106 घाटों व सभी मार्गों पर सफाई व रोशनी की विशेष व्यवस्था होगी। घाटों पर वालंटियर तैनात किए जायेंगे। कूड़ा निस्तारण और यातायात को और व्यवस्थित करने के लिए ठोस कदम उठाए जायेंगे।
नगरपालिका प्रशासन ने उद्योग, व्यापार, अधिवक्ता संघ,सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों की बैठक कर कार्ययोजना पर चर्चा की। तत्पश्चात संबंधित कर्मचारियों की बैठक में आए सुझावों के अनुरूप निर्देशित किया। सोमवार को नपा कार्यालय में हुई बैठक में शिक्षक सुमित त्रिपाठी ने अपने सुझाव में यातायात जाम, दुकानदारों द्वारा सड़क तक फैलाए गए सामान प्रचार बोर्ड आदि को व्यवस्थित किए जाने की बात कही। नगर प्रसाधन,शौचालय, मूत्रालय आदि का प्रबंध करने की बात कही और इसके न होने से महिलाओं को होने वाली समस्या का उल्लेख किया। खुले में बिक रही मांस मछली की वजह से हो रही गंदगी को बड़ी समस्या बताया। रविंद्र विश्वकर्मा राधे ने कहा कि नपा व तहसील प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया तो जाता है परंतु कुछ ही दिन में पुनः समस्या खड़ा हो जाता है। इनके ऊपर फाइन लगाना चाहिए।
भाजपा जिला महामंत्री संतोष दत्त राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्त, सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष ओंकारनाथ पांडेय, उमेश चन्द्र जायसवाल आदि ने भी नगर की जन समस्याओं को उठाया। नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल व अधिशासी अधिकारी डा. अंकिता शुक्ला ने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। व्यापारियों को क्रमशःडस्टबिन का वितरण किया जाएगा। इसके बाद गन्दगी मिलने पर 500 से 2000 रुपये फाइन लगेगा। कहा कि जो शौचालय जर्जर हुए है उनका मरम्मत कराया जाएगा। गांधी चौक के इर्द-गिर्द नया सुलभ शौचालय बनवाने के लिए भूमि चिन्हित किया जा रहा है। त्यौहार में पथ प्रकाश, पेयजल चाक चौबंद होगा। मछली बाजार के लिए भी कसाडा चौक पर भूमि चिन्हित किया गया है। उन्हाेंने कहा कि जिन दुकानदारों का प्रचार बोर्ड सड़क पर मिलेगा उसे नपाकर्मी जब्त करेंगे। जाम के सबसे बड़ा कारण ई रिक्शा संचालक भी है। वह बेतरतीब चलते हैं। नपा उनका भी रोड मैप तैयार कराएगी। बैठक में चौकी प्रभारी हाइवे स्वतंत्र सिंह, सभासद संघ अध्यक्ष राजेश मद्देशिया, अजय सिंह, विजय सिंह, राजन जायसवाल, रत्नेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपाल गुप्ता