Uttrakhand

निकाय चुनावः मतगणना को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला प्रशिक्षण

गोपेश्वर में निकाय चुनाव के मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण लेते हुए कार्मिक।

गोपेश्वर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निकाय चुनाव मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निर्वाध रूप से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को पीजी कालेज के जिम हॉल में मतगणना कार्मिकों को पहला प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें रिजर्व सहित 46 मतगणना पर्यवेक्षक और 138 मतगणना सहायक शामिल हैं।

जनपद की सभी निकायों की मतगणना राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज गोपेश्वर में होगी। मतगणना के लिए 35 टेबल लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक तथा तीन मतगणना सहायक रहेंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार ने कहा कि यह चुनाव का अन्तिम और महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्मिकों को अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को गम्भीरता से लें ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की समस्या न हो। मतगणना आठ बजे से प्रारम्भ होगी उन्होंने सभी मतगणना कार्मिकों को मतगणना के दिन समय पर पहुंचने के निर्देश दिए।

सहायक नोडल प्रशिक्षण आनंद सिंह ने सभी कार्मिकों को मतगणना के दिन अध्यक्षों एवं सदस्यों के मत पत्रों को अलग-अलग करने तथा वैध और अवैध मतों की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब सभी टेबलों पर पहले चरण की गणना पूर्ण होगी तभी दूसरा चरण प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिकों अंतिम प्रशिक्षण 24 जनवरी को दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top