Uttrakhand

निकाय चुनाव : सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान बनीं नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह

हरिद्वार, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता बनाया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन के दौरान जब्ती से सम्बन्धित सभी अभिलेखों का सही तरीके से रख-रखाव किये जाने हेतु जिला स्तर पर टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि गठित तीन सदस्यीय टीम में उप जिलाधिकारी एवं सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार, जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी को शामिल किया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top