Madhya Pradesh

साझा प्रयासों से ग्वालियर शहर को बनाएंगे स्वच्छता में अव्वल, नगर निगम के पार्षदगणों ने लिया संकल्प

साझा प्रयासों से ग्वालियर शहर को बनाएंगे स्वच्छता में अव्वल, नगर निगम के पार्षदगणों ने लिया संकल्प

– शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण व नशामुक्त बनाने के लिये शहरवासी एकजुट हों: मंत्री तोमर

ग्वालियर, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । साझा प्रयासों से स्वच्छता में ग्वालियर शहर को अव्वल बनाएंगे। स्वचछता में जन-जन की भागीदारी हो, इसके लिये हम सभी अपने-अपने वार्ड में जन जागरण कार्यक्रम भी चलाएंगे। यह संकल्प ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में रविवार को बाल भवन में आयोजित हुई स्वच्छता कार्यशाला में ग्वालियर नगर निगम के विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने लिया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषण व नशा मुक्त बनाने के लिये सभी से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारी कथनी व करनी में अंतर न हो, स्वच्छता को लेकर हम सब जो भी संकल्प लें उसे प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर भी लाएं।

कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर रविवार को बाल भवन में यह कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में नगर निगम के पार्षदगण, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्वच्छता से जुड़े स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि केवल सरकार, जिला प्रशासन एवं नगर निगम के प्रयासों से शहर को स्वच्छता में अव्वल नहीं बनाया जा सकता। इसमें हर शहरवासी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कांचमिल से पाताली हनुमान रोड को साफ-सुथरा कर ग्रीन कोरीडोर बनाने का काम शुरू किया गया है। इसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी तरह शहर की अन्य सड़कों को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के लिये पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण आगे आएं।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने कार्यशाला में मौजूद पार्षदगणों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने वार्ड में जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को प्रेरित करें कि वे अपने-अपने घर में सूखा व गीला कचरा के लिये अलग-अलग डस्टबिन रखें। घर का कचरा सड़क पर न फेंककर नगर निगम के वाहन में ही डालें। अगर एक दिन कचरा गाड़ी न आए तो अगले दिन का इंतजार करें। उन्होंने हर वार्ड में 10 से 15 जागरूक नागरिकों की टीम गठित करने की सलाह दी। यह टीम रोज सुबह अपने-अपने मोहल्ले में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम करे। कलेक्टर ने कहा कि ग्वालियर शहर में एलीवेटेड रोड, वेस्टन बायपास, अत्याधुनिक एयर टर्मिनल व रेलवे स्टेशन, अंतर्राज्यीय बस अड्डा जैसे बड़े-बड़े विकास कार्य मूर्तरूप ले रहे हैं, लेकिन शहर तभी विकसित कहा जायेगा जब वह इंदौर की तरह स्वच्छ होगा। इसलिये सभी इसमें सहभागी बनें।

आरंभ में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जानकारी दी कि शहर में फरवरी-मार्च माह के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण टीम आयेगी। स्वच्छता रैंकिंग के लिये ग्वालियर की इस बार 10 लाख से अधिक आबादी वाले देश के 47 शहरों के साथ प्रतिस्पर्धा हो रही है। साथ ही कचरा मुक्त शहरी प्रमाणीकरण में फाईव स्टार रेटिंग के लिये ग्वालियर ने अपनी दावेदारी की है। इसके अलावा खुले में शौच मुक्त प्रमाणीकरण यानी वाटर प्लस के लिये पुन: प्रमाणीकरण की दावेदारी भी ग्वालियर द्वारा की गई है। यह उपलब्धि हासिल करने के लिये पूरे शहरवासियों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर को एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में 16वां स्थान मिला था। साथ ही कचरा मुक्त शहरी प्रमाणीकरण की थ्री स्टार रेटिंग और खुले में शौच मुक्त प्रमाणीकरण के रूप में वाटर प्लस का दर्जा भी ग्वालियर को मिला था।

कार्यशाला में विभिन्न पार्षदगणों ने भी उपयोगी सुझाव दिए। साथ ही भरोसा दिलाया कि वे शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने में हर संभव सहयोग करेंगे। आरंभ में मंत्री तोमर सहित अन्य अतिथियों ने महात्मा गाँधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज व मुनीष सिकरवार सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला का संचालन नगर निगम के सहायक खेल अधिकारी विजेता चौहान ने किया।

ऊर्जा मंत्री देंगे कचरा संग्रहण के लिये 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर के विस्तार को ध्यान में रखकर स्वच्छता संसाधन बढ़ाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिये सांसद, विधायकगण एवं सभी दलों के चुन हुए जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर सुझाव लिए जाएं। मंत्री तोमर ने अपने स्वेच्छानुदान से ग्वालियर शहर में कचरा संग्रहण के लिये 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली उपलब्ध कराने की सहमति कार्यशाला में दी।

पहले टोकें फिर लगाएं जुर्माना और पार्कों में लगवाएँ सीसीटीव्ही कैमरे

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि सड़क पर कचरा फेंककर शहर को गंदा कर रहे लोगों को पहले टोककर समझाएं और बार-बार टोकने के बाबजूद भी यदि वह नहीं मानें तो उन पर कड़ा जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने पार्कों को नुकसान पहुँचाने वाले तत्वों पर सख्ती करने पर भी बल दिया। तोमर ने पार्कों की निगरानी के लिये सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने की सलाह भी दी।

सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई

ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक गौरव के अनुरूप शहर की स्वच्छता बनाए रखने के लिये सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने संकल्प दिलाया कि हम सब अपने घरों का गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में जमा कर नगर निगम की कचरा गाड़ी में ही डालेंगे। साथ ही सार्वजनिक स्थल एवं मार्गों पर कचरा नहीं फेंकेंगे। खरीददारी के लिये कपड़े या कागज से बने थैले का ही उपयोग करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top