Uttar Pradesh

सीसामऊ नाले में गिरने से पांच साल की बच्ची की मौत के बाद जागा नगर निगम

सीसामऊ नाले में गिरने से पांच साल की बच्ची की मौत के बाद जागा नगर निगम

कानपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्वालटोली इलाके में सीसामऊ नाले में डूब कर पांच साल की बच्ची की मौत के बाद नगर निगम नींद से जाग गया। महापौर प्रमिला पाण्डेय खुद गुरुवार को मौके पर जाकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए यह तय किया है कि, अब नाले की मरम्मत कर दीवारों को ऊंचा करते हुए उस पर जाल बिछाया जाएगा। जिससे कि इस तरह की घटना दोबारा न हो सके क्योकि इसके पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। इसके साथ ही मृत बच्ची के भाई बहनों की परवरिश गैर सरकारी संस्थाओं से करवाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं।

ग्वालटोली थाना अंतर्गत दो दिन पहले एक पांच साल की बच्ची खेलते खेलते खुले नाले में जा गिरी जिससे उसकी नाले डूबकर मौत हो गयी थी। इसको लेकर इलाकाई लोग काफी क्रोधित हैं। उनका कहना है कि, यदि समय रहते इस नाले की मरम्मत के साथ-साथ इसे ऊपर से ढका न गया, तो इस तरह की घटनाये होती रहेंगीं। इलाकाई लोगों के विरोध के बाद गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर यह निर्णय लिया है कि, अब नाले की मरम्मत कर उसकी दीवार को ऊंचा करवा कर नाले के ऊपर जाल बिछाने का भी काम किया जाएगा। ताकि इस तरह की घटना अब दोबारा ना हो सके। साथ ही उन्होंने घटना में जान गवा चुकी बच्ची के परिजनों से भी मुलाकात कर दुःख जाहिर किया।

सीसामऊ नाले के आसपास काफी समय से अतिक्रमण करके झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे परिवारों से मुलाकात करते हुए महापौर ने अपने बच्चों का ख्याल रखें। साथ ही उन्होंने नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही को मानते हुए कहा कि अब दोबारा ऐसा नहीं होगा। महापौर ने यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत शहरवासी जागरूक हांे और शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बने।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top