Uttar Pradesh

महाकुंभ में बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर नगर निगम की टीमें चलाएंगी जागरूकता अभियान

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल

मुरादाबाद, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से प्रारंभ हो रहे महाकुंभ-2025 का आगाज में होने वाले इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए मुरादाबाद से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। बहुत से लोग प्रयागराज पहुंचकर कल्पवास भी करेंगे। ऐसे में महाकुंभ में बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर नगर निगम की टीमें जागरूकता अभियान चलाएंगी। यह अभियान स्कूल-कॉलेजों के साथ ही शहर के सभी 70 वार्डों के गली मोहल्लों में चलाया जाएगा।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में स्थानीय स्तर पर महाकुंभ का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में सेल्फी प्वाइंट तैयार कराए गए हैं। अब लोगों को महाकुंभ के बारे में जरूरी जानकारी देने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। नगर आयुक्त के अनुसार इस योजना के तहत नगर निगम की एआईसी टीम द्वारा लोगों को महाकुंभ के प्रमुख स्नान के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें बताया जाएगा कि वह किस तरह बस और ट्रेन की मदद से प्रयागराज की यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा टीम लोगों को यह भी बताएगी कि कैसे वह प्रयागराज पहुंचकर वहां पर स्थानीय प्रशासन की मदद से संगम घाट तक पहुंच सकेंगे। निगम के अधिकारियों के मुताबिक जागरूकता अभियान का खाका खींचा जा रहा है। इसी सप्ताह से यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत श्रद्धालुओं को प्रमुख स्नानों के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा। नगर निगम ने इससे पहले महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए मुरादाबाद के सिविल लाइंस में पीलीकोठी चौराहा और लोकोशेड पुल के पास महाकुंभ का सेल्फी प्वाइंट भी तैयार कराया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top