Bihar

नगर निगम सशक्त स्थाई समिति की बैठक, पार्षदों ने रखी अपनी समस्या

बैठक में शामिल लोग

भागलपुर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की मंगलवार को महापौर कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक शहर के विकास और सौंदर्यीकरण आदि के प्रस्तावों पर केंद्रित थी। इसके अतिरिक्त अन्य कई महत्वपूर्ण गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल, उपमेयर डॉक्टर सलाउद्दीन एहसन, अप नगर आयुक्त एवं सशक्त स्थाई समिति के सभी पार्षद मौजूद रहे।

इस दौरान सभी वार्डों के सौंदर्यीकरण, साफ सफाई से लेकर नाले की उड़ाही, बिजली व्यवस्था के अलावा कई मूलभूत सुविधाओं को जल्द दुरुस्त करने की बात कही गई। बैठक में उप महापौर मोहम्मद सलाउद्दीन एहसान ने अपने 16 मांगों को रखा। वही वार्ड नंबर 13 के पार्षद रणजीत कुमार ने अपनी आठ मांगों को रखा। वार्ड नंबर 19 से डॉक्टर प्रीति शेखर के वार्ड में 13 बिंदुओं पर चर्चा हुई। वार्ड नंबर 21 के संजय कुमार सिन्हा ने 13 परेशानियों को साझा किया। वहीं वार्ड नंबर 27 के निकेश कुमार ने अपने वार्डों में 9 समस्याओं को मेयर के सामने रखा। उसके बाद वार्ड नंबर 43 के पार्षद ने वार्ड में हो रहे 14 परेशानियों को साझा किया। साथ ही साथ वार्ड नंबर 51 के दीपिका कुमारी ने भी अपने वार्ड के 11 परेशानियों को सबों के सामने रखा।

इस मौके पर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने सबों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द इस पर विचार करके मजबूत निर्णय लिया जाएगा और शहर के विकास और सौंदर्यीकरण पर जल्द काम होगा। अपना शहर जल्द सुंदर और स्वच्छ बनेगा। उन्होंने कहा कि आज के सशक्त कमेटी की बैठक में जनता की कई मुद्दों और कई योजनाओं पर चर्चा हुई। वुडको से संबंधित कई बिंदुओं पर वार्ता हुई। हमारे शहर की साफ-सफाई और बेहतर हो इस पर योजना बनाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top