उदयपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा यूडी टैक्स वसूली में सख्ती बरतते हुए बुधवार को शहर में 4 संपत्तियों को सीज किया गया। निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर ने बताया कि खेमराज जेठानन्द की संपत्ति पर 4,88,203 रुपए, अर्पित लोढ़ा और राजेन्द्र लोढ़ा की संपत्ति पर 7,69,449 रुपए तथा नंदलाल नागदा और नाथु नागदा की संपत्ति पर 6,77,122 रुपए बकाया थे। सभी व्यावसायिक संपत्तियों को ताले लगाकर उनकी गतिविधियां बंद कर दी गईं।
देत्य मंगरी क्षेत्र में आवासीय परिसर में होटल संचालन पर कार्रवाई करते हुए निगम ने संपूर्ण भवन को सीज कर दिया। मौके पर सहायक नगर नियोजक शुचिता कोठारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आयुक्त ने सभी बकायादारों को नोटिस जारी कर यूडी टैक्स जमा कराने की अपील की है। राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च तक गृह कर व नगरीय विकास कर में छूट दी जा रही है। उन्होंने आगाह किया कि कर जमा न करने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहरवासी समय पर टैक्स जमा कर निगम के विकास कार्यों में सहयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता