प्रयागराज, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पॉलिथीन के खिलाफ नगर निगम प्रशासन की टीम ने आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दुकान से ही लगभग 6 कुन्तल पॉलीथिन जब्त किया है। इसके अलावा अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाकर जुर्माना वसूला गया।
नगर निगम की ओर से जोन 2 में हुई कार्रवाई में प्रतिष्ठान नीलम ट्रेडर्स पर छापा मारकर 5 कुंतल 40 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक (पॉलीथिन) जब्त की गई। इन पॉलीथिन को बोरियों में भरकर रखा गया था। साथ ही संचालक पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। टीम की ओर से जब्त की गई पॉलीथिन को निपटान के लिए नगर निगम भेज दिया गया।
तत्पश्चात् टीम ने कोठापार्चा से लोकनाथ होते हुए चौक, घंटाघर से जीरो रोड बस अड्डे तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। इसमें दुकानदारों से 7 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण से पहले और हटाने के बाद की फोटोग्राफी भी कराई। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित थाने को अवगत करा दिया गया है कि शासनादेशानुसार उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न हो इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित थाने की होगी।
कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी श्याम कुमार सिंह, खाद्य एवं सफाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार, पूजा सिंह, ईटीएफ टीम के प्रभारी दिनेश तंवर और नगर निगम के अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र